जामुड़िया। जमुड़िया विधानसभा अंतर्गत जमुड़िया 2 नंबर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को तापसी पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया मोड़ स्थित सार्वजनिक राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर तपसी क्षेत्र के अंचल सभापति राजू मुखर्जी ने कहा कि जमुड़िया 2नंबर ब्लॉक के महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया है। राजू मुख़र्जी ने इस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जामुड़िया 2नंबर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पोली बागची को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समेत सभी समुदायों और जातियों के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। इस मौके पर जमुड़िया विधायक हरेराम सिंह, जमुड़िया 2के ब्लॉक अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंचानन रुइदास समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।