आसनसोल(संवाददाता):केंद्र सरकार और भाजपा के राजनीतिक हितों के लिए *CBI-ED* के बार-बार इस्तेमाल के खिलाफ और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सालनपुर प्रखंड के तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर रूपनारायणपुर नजरूल शताब्दी पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने धरना दिया गया।
इस दिन तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष मिथुन मंडल ने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद को सीबीआई और ईडी की धमकी से नहीं रोका जा सकता. भाजपा की इस गंदी साजिश की निंदा करें। इसके अलावा, 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर ममता बनर्जी ने 29 अगस्त को कोलकाता में गांधी मूर्ति के नीचे ऐतिहासिक जनसभा आयोजित की। जिसके तहत कालेज कैम्पस गेट दीवार सभी जगह पर बेनर एवं लिखने की काम किया जा रहा है ।
इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बिप्लब बनर्जी, शुभदीप नस्कर, वर्षा बाउरी, निवेदिता कर, बिपद मंडल समेत कई अन्य छात्र मौजूद थे.