चितरंजन(संवाददाता): विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज यानी 9 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से सलानपुर पंचायत समिति एवं सालनपुर प्रखंड प्रशासन की पहल पर सालनपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में आदिवासी दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड प्रशासन की पहल पर 9 अगस्त को विश्व स्वदेशी जन दिवस मनाया जाता है. विशेष रूप से सालनपुर प्रखंड के अधिकतर गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं. इसलिए सलानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में आदिवासी नृत्य व रिबन काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस. अरुण प्रसाद, बाराबनी विधायक और आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी मौजूद थे.
इस दिन की इस घटना में कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर शहीदों के लिए एक मिनट के मौन के साथ हुई।इस आयोजन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काक्सा आदिवासी स्कूल के 12 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। योद्धाओं को सम्मानित किया जाता है। विशिष्ट अतिथियों के अलावा प्रखंड सामूहिक विकास अधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त सामूहिक विकास अधिकारी श्रेया नाग,जिला परिषद प्रमुख मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, स्थानीय समाजसेवी विजय सिंह (भोला) सालनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी महाशय, आदिवासी समुदाय के जॉयस हसदा, लखींद्र मरांडी, लखीराम टुडू, सुशील हेम्ब्रम, सुशील टुडू, रसमनी बेशरा, शकुंतला मरांडी और अन्य आदिवासी समुदाय के विभिन्न प्रखंडों के अधिकारी.. मौजूद थे