रानीगंज (संवाददाता):जागरूकता का संदेश देते हुए बनाए जा रहे हैं राखी- देखा गया है कि जागरूकता की कमी होने से आम लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी हो चाहे सुरक्षा संबंधी. ऐसी ही जागरूकता को राखी के माध्यम से लोगों के सामने लाने का कदम उठाया है बांकुड़ा शहर के व्यापारी हाट निवासी मारवाड़ी समुदाय की युवती शालिनी बगड़िया ने . व्यवसाई पिता की बेटी होने के नाते राखियों की बिक्री में पिता का हांथ जरूर बटा रही है किन्तु इच्छा है लोगो को राखी के माध्यम से सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया जा सके .सिर्फ जागरूकता संदेश ही नहीं बल्कि टूटी फूटी चीजों को भी राखी बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है .
इस बारे में शालिनी का कहना की कुछ वर्षो से राखी बना रही है जहा पिताजी को सहायता करती थी किन्तु इस बार कुछ अलग कर गुजरने की इच्छा थी . सोचा कि कुछ सामाजिक कार्य भी करू,इसके लिए राखी को ही मुद्दा बनाया .जिसके माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य ,शिक्षा ,ट्रेफिक नियम,सुरक्षा तथा सरकारी की विभिन्न योजनाओ को उजागर करना है। .