बराकर(संवाददाता):आसनसोल नगर निगम अन्तर्गत बराकर शहर के वार्ड संख्या 68 की पार्षद राधा सिंह ने मंडल पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर से करीब 200 मी० लंबाई तक के रोड निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस रोड का निर्माण मेयर विधान उपाध्याय के निर्देश और पार्षद पार्षद राधा सिंह के प्रयास से हो रहा है। रोड की लंबाई करीब 200 मी० जिसके लिए मेयर विधान उपाध्याय ने 7 लाख रुपय की राशि आवंटित की है। स्थानीय लोगों द्वारा इस रोड की मांग कई दिनों से हो रही थी। जिसके लिए मेयर विधान उपाध्याय से 2 महीने पहले इस रोड के लिए लागत मूल्य आवंटित किया था। मंगलवार को पार्षद राधा सिंह ने रोड का शिलान्यास किया। पार्षद राधा सिंह ने कहा की इस रोड के निर्माण के लिए मैं मेयर विधान उपाध्याय का धन्यवाद करती हूं। हमारे वार्ड के कुछ इलाकों में अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है जिसके लिए हमने कई बार हमारे मेयर को निवेदन किया है आशा है की मेयर के पार्षद उपचुनाव के बाद इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अभिषेक सिंह,हैप्पी सिंह,बाला साव,हरी यादव,राम रतन सिंघानिया,पप्पू लाला,अनुज केशरी, विशाल तिवारी,सोनू रवानी सहित अनेक लोग उपस्थि थे।