रानीगंज(संवाददाता): तालाब में नहाने के दौरान एक खदान श्रमिक पानी में डूब गया। घटना रानीगंज के अमरसोता ग्राम पंचायत के बांशड़ा गांव के मांझी पाड़ा इलाके में मंगलवार की सुबह हुई । घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि इस दिन बंसरा कोलियरी में काम करने वाले 46 वर्षीय सुकु मांझी रोज की तरह अपने घर के पास सदार तालाब में नहाते समय अचानक पानी में गिर गए । .तालाब के दूसरी ओर की महिलाओं ने जब इस मामले को देखा और तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया, तो उन्होंने बीस मिनट तक व्यक्ति की तलाश की और उसे तालाब से निकाला । बाद में उन्हें बंशरा क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर रानीगंज के पंजाब मोड़ चौकी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया