कोलकाता । शनिवार देर शाम पार्क स्ट्रीट के मशहूर इंडियन म्यूजियम विधायकों के आवास से कुछ ही दूरी पर फायरिंग हुई है। आरोप है कि सीआईएसएफ के जवान ने अपने ही साथी जवान पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसकी चपेट में आने से दो पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस की गाड़ी पर पहले फायरिंग की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि सीआईएसएफ के एक जवान ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी के आगे के शीशे को भी गोलियों से भून दिया गया। वाहन के चालक समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक हेड कांस्टेबल और दूसरा एएसआई रैंक का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों को गोली लगी है। शूटर भी कांस्टेबल रैंक का बताया जा रहा है। हालांकि, हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि बैरक में एक के बाद एक एंबुलेंस घुस रही हैं। कोलकाता पुलिस और सीआईएसएफ के सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने एक साथी पर फायरिंग कर दी। गोली मारने वाला व्यक्ति भी ड्यूटी पर था। आशुतोष सेंटेनरी हॉल के पास सीआईएसएफ बैरक में फायरिंग की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक-दो नहीं बल्कि चार राउंड फायरिंग की गई। ड्यूटी पर तैनात बाकी जवानों का हाल जानने का प्रयास किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के अधिकारी और बल मौके पर पहुंचे। वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए हैं।