कोलकाता।श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी(जौहरी पट्टी) बड़तल्ला स्ट्रीट मै ७९वां दुर्गोत्सव का खूंटी पूजा का आयोजन किया गया।कमेटी के चेयरमैन चंद्रकांत सराफ ने कहा पिछले दो वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए छोटे रूप मै पूजा किया गया,और इस वर्ष भव्य रूप मै पूजा किया जाएगा।इस आयोजन मै नंदकिशोर तोशावार(अध्यक्ष),मनोज चांदगोठिया,राजकुमार बोथरा,निशांत सरावगी(महासचिव),पंकज सोनकर(सचिव),संजय अग्रवाल(कोषाध्यक्ष),हरी सोनी,राजकुमार बागला,नवीन सराफ,पप्पू जालान,अनिल लखोठिया,पवन झुनझुनवाला, दिनेश सोनकर,राहुल महतो,मंजीत सोनकर व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।