कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चार लाख रुपये के जाली नोटों के साथ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 50 साल के रफीकुल उर्फ कल्लू के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत मजूमपुर गांव का रहने वाला है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेसाकुमार ने गुरुवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उसे इंटाली थाना अंतर्गत मौलाली क्रॉसिंग से घेरकर पकड़ा गया था। उसकी मौजूदगी की सूचना पहले से एसटीएफ को मिल गई थी जिसकी वजह से उसकी ताक में टीम बैठी हुई थी। देर शाम के समय जैसे ही वह पहुंचा, उसे घेरकर धर दबोचा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से 500 रुपये के 800 जाली नोट बरामद किए गए हैं जिसका मूल्य करीब चार लाख रुपये है। नोट काफी अच्छे गुणवत्ता के हैं और इन्हें आसानी से जाली नोटों के तौर पर पकड़ना आसान नहीं है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489बी और 489सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे जाली नोट कहां से मिलें, कोलकाता में किसे तस्करी करने वाला था और उसके साथी कौन-कौन हैं।