आसनसोल(संवाददाता): बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि यह मामला विचाराधीन है और इसकी जांच भी की जा रही है। लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय कार्य है और लोकतंत्र में इसके कोई जगह नहीं है। उसकी जितने भी भर्त्सना की जाए वह कम है।