कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। इसको साथ ही आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके छात्रों को हतोत्साहित होने के बजाय और बेहतर तरीके से तैयारी कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की सलाह दी है।
शुक्रवार को ममता ने ट्विटर पर लिखा है, “सीबीएसई परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं और रैंक धारकों को बधाई। अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों को भी नमन। जिन छात्रों ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि भविष्य में बेहतर तरीके से तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन के लिए संकल्प लेना होगा।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित किए गए हैं।
