कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बेलगाम बस का कहर एक बार फिर बरपा है। बेहला के बकुलतला इलाके में एक तेज रफ्तार बस ने छात्रों से भरी पुल कार सहित तीन वाहनों को लगातार टक्कर मारी है जिसमें चार छात्रों सहित सात लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने के पहले चालक बस छोड़कर फरार होने में सफल रहा है। आरोप है कि चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था। पुलिस ने बताया है कि सुबह 7:30 बजे के करीब 12सी/1 रूट की बस शिवरामपुर की ओर जा रही थी। बेहाला चौरस्ता से बकुलतला के पास चालक ने काफी रफ्तार बढ़ा दी थी जिसके बाद बस ने नियंत्रण खो कर पुल कार में टक्कर मारी। उसमें चार छात्र घायल हुए हैं। उनके सिर में चोट लगी है। इसके बाद बस ने सामने से गुजर रहे यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मारी जिसमें ऑटो का चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उसके बाद एक ऐप कैंप में भी बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक यात्री घायल हुए हैं। बस के यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को पुल कार से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया है। इधर चालक के फरार हो जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में भी तोड़फोड़ की गई है।