कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक गाड़ी एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना सोमवार देर रात की है। कोलकाता के ईएम बायपास के कालिका पुर मोड़ के पास से नेता प्रतिपक्ष का काफिला हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। आरोप है कि उसी समय शुभेंदु अधिकारी के काफिले में सबसे पीछे मौजूद पुलिस की गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद केंद्रीय बलों के जवानों ने शुभेंदु अधिकारी और उनकी गाड़ी को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था। तुरंत कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्वे पार्क थाने की पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे कोई साजिश है या नहीं, इस की भी जांच हो रही है। इसके पहले मेदनीपुर में भी शुभेंदु अधिकारी के काफिले में मौजूद एक गाड़ी इसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।