
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एचएलजी मोड़ पर बुधवार के दिन उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीच सड़क पर चल रही एक केटीएम बाइक में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में बाइक से उठती आग की लपटें तेज हो गईं और देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
