आसनसोल। आसनसोल के भगत सिंह मोड़ से सेनरेले रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित पांच मुंह ब्रिज में बालू से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे इलाके में आवागमन बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, यह बालू लदा ट्रक बर्नपुर क्षेत्र के दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू लेकर इसी रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक सीधे ब्रिज से टकरा गया। बताया जा रहा है कि बर्नपुर के दामोदर घाट से लगातार बालू की तस्करी हो रही है और ये ट्रक भगत सिंह मोड़ होते हुए सेनरेले रोड, फिर जुबली मोड़ के रास्ते हाईवे की ओर जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि बेपरवाह तरीके से बालू ट्रकों का संचालन पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुका है। इस मुद्दे को लेकर पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों द्वारा आंदोलन किए जा चुके हैं। एक बार फिर इस इलाके में बालू तस्करी के सक्रिय होने से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति सामने आ रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से बालू ट्रकों का परिचालन हो रहा है, उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अवैध बालू गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
आसनसोल में बालू के अवैध गाड़ियों के संचालन की वजह से एक हादसा हुआ है। आज सवेरे भगत सिंह मोड़ से सेनरेले रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे पुल पर बालू लदा एक ट्रक टकरा गया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया। सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहा था, जब ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे ब्रिज से टकरा गया। यह पहला मौका नहीं है जब आसनसोल शहर में बालू के अवैध परिचालन का आरोप सामने आया है। लोकों का कहना है कि जिस तरह से बालू ट्रकों का परिचालन हो रहा है, उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अवैध बालू गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
