
रानीगंज। रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से चेम्बर परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ पालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके पश्चात चेम्बर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से नए वर्ष का कैलेंडर भी जारी किया गया।

कार्यक्रम में रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान, सचिव अरुणामोई कुंडू, आर.पी. खैतान,अरुण भर्तियां,सरद कानोरिया, मनोज केसरी सहित बड़ी संख्या में चेम्बर के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर चेम्बर के अध्यक्ष रोहित खैतान ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से समस्त शिल्पांचल वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्साह के साथ चेम्बर परिसर में गणतंत्र दिवस पालन किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने आगे कहा कि संविधान की मूल भावनाओं को आत्मसात करते हुए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है और आने वाली पीढ़ी को इसके प्रति प्रेरित करना है।
