आसनसोल। आसनसोल मे एआईएमआईएम की ओर से आज 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला एआईएमआईएम कमेटी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। राज्य नेता और जिला अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया!इस कार्यक्रम में आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का विजन साझा किया गया।

इस मौके पर दानिश अज़ीज़ ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में आसनसोल उत्तर (विधानसभा क्षेत्र 281) से एआईएमआईएम की जीत होती है, तो पार्टी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएगी।आगे उन्होंने कहां पार्टी ने संकल्प लिया है कि वे विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों के लिए एक अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थान बनाएंगे, जहाँ KG से लेकर PG (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक के कोर्स उपलब्ध होंगे। पार्टी ने इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ दिव्यांगों के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। स्थानीय जानकारों का मानना है कि दिव्यांगों के लिए की गई घोषणाएं और सहायता के वादे समाज के उस वर्ग को जोड़ने की कोशिश है जो अक्सर मुख्यधारा की राजनीति में उपेक्षित रह जाता है। 2026 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में एआईएमआईएम की इस सक्रियता को एक बड़े चुनावी मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। आसनसोल उत्तर विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण सीट पर, जहाँ अल्पसंख्यक मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होती है, पार्टी खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर रही है। वही एआईएमआईएम की ओर गणतंत्र दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की बात कर यह संकेत दिया है कि वह केवल धार्मिक मुद्दों पर नहीं, बल्कि विकास और समावेशी राजनीति के एजेंडे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

एआईएमआईएम की यह बढ़ती सक्रियता क्षेत्र में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के ‘वोट बैंक’ में सेंध लगा सकती है, जिससे आसनसोल उत्तर का राजनीतिक समीकरण त्रिकोणीय होने की संभावना बढ़ गई है। कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एआईएमआईएम आगामी चुनावों में दिव्यांगों और वंचितों के मुद्दों को ढाल बनाकर आसनसोल के राजनीतिक मैदान में अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर दानिश अज़ीज़ के साथ एजाज़ अहमद, एडवोकेट मेराज अख्तर, मोहम्मद अनवर हुसैन, हाजी अरशद खान, आतिफ मलिक, मोहम्मद मंसूर आलम और साजिद खान सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
