
कोलकाता, 26 जनवरी 2026: पूर्व रेलवे ने सोमवार को बेहाला के जेम्स लॉन्ग सरानी स्थित स्पोर्स कॉम्प्लेक्स में 77वें गणतंत्र दिवस पर उत्साहपूर्ण समारोह आयोजित किया। महाप्रबंधक श्री मिलिंद डिओस्कर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टुकड़ी ने सलामी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डिओस्कर ने अधिकारियों व कर्मचारियों की समर्पण भावना की सराहना की। उन्होंने ट्रेन संचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। 2025 के लिए रेल मंत्री द्वारा प्रदान सुरक्षा शील्ड प्राप्ति का उल्लेख करते हुए बताया कि हावड़ा- बर्दवान खंड में कवच ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली चालू हो चुकी है। 425 इंजनों में कवच लगाया गया, जबकि 178 में डीजल बचत के लिए एचओजी उपकरण स्थापित हुए।

इस वर्ष 26 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुईं, जिनमें 2 राज्यधानी, 2 वंदे भारत स्लीपर, 12 अमृत भारत शामिल। प्रधानमंत्री ने 17 जनवरी को हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर को हरी झंडी दिखाई। 20 ट्रेनें आईसीएफ से एलएचबी में बदलीं, 22 यात्री ट्रेनें मेमू बनीं। माल लदान में 2024-25 में 10 करोड़ टन का रिकॉर्ड, अब 2025-26 में वृद्धि का लक्ष्य। आंदल व सलानपुर में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल चालू।

बुनियादी ढांचे में 22 लिमिटेड हाइट सबवे, 55 प्लेटफॉर्म शेड बने। 46 स्टेशन दिव्यांगजन-अनुकूल। 1453 सीसीटीवी, 16 ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगे। पर्यावरण में 10.2 लाख पौधे लगाए, ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से पुरस्कार। आरपीएफ ने ‘नन्हे फरिश्ते’ में 1040 बच्चों को बचाया, ‘अमानत’ में 4.44 करोड़ का सामान लौटाया, ‘जीवन रक्षा’ में 29 यात्रियों को बचाया, 315 अपराधियों को गिरफ्तार किया। खेल में चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते।समारोह में अपर महाप्रबंधक श्री शीलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
