
रानीगंज। विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखण्ड की ओर से 77वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विशाल तिरंगा लेकर एक पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा रानीगंज राजबाड़ी मोड़ से प्रारंभ होकर एनएसबी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास जाकर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पदयात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे, हाथों में लहराते तिरंगे और उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर आसनसोल जिला सह-सचिव तेज प्रताप सिंह,रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गोराई,रितेश दत्ता,प्रमोद रवानी, अमरजीत रविदास,रोहन सिंह,बिहू मंडल, राहुल सिंह,अखंड प्रताप सिंह,पिंटू यादव, धीरज गोप,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं दुर्गा वाहिनी से अर्चिता साव,ईशा यादव, प्राची राऊत, राखी समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। आयोजन का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त और मजबूत करना बताया गया।

