
पांडवेश्वर। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर सोमवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेमुआ में ‘एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन’ के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने फीता काटकर नए एसोसिएशन कार्यालय का आधिकारिक शुभारंभ किया। यह नया कार्यालय पूर्व सैनिकों के कल्याण, उनकी समस्याओं के समाधान और समाज सेवा की गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक मुख्य केंद्र के रूप में कार्य करेगा। उद्घाटन के दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज पूरा भारत इन वीर जवानों के बलिदान और नेतृत्व की वजह से सुरक्षित है। इसलिए हमें उनके साथ होने पर गर्व है। कि हमारे बीच ऐसे नायक मौजूद हैं, और उनके कल्याण के लिए हर संभव सहयोग करना हमारा कर्तव्य है।”देश की सीमा पर नेतृत्व करने वाले पूर्व सैनिकों ने अब समाज की सेवा के लिए इस नई बिल्डिंग के माध्यम से अपनी नई पारी शुरू की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे, जिन्होंने सेना के जवानों के योगदान को याद किया और उनके इस नए कदम की सराहना की। पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे।

