
बर्दवान, 26 जनवरी । देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान की अपने घर से ड्यूटी पर लौटते समय सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। घटना सोमवार शाम बर्दवान के राष्ट्रीय राजमार्ग की है। मृतक का नाम मानस मंडल है। वे बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत तिउड़ा गांव के निवासी थे और वर्तमान में लद्दाख में भारतीय सेना में तैनात थे। वे लगभग डेढ़ महीने की छुट्टी पूरी कर पत्नी और बच्चे के साथ कोलकाता एयरपोर्ट जा रहे थे, जहां से उन्हें लद्दाख के लिए रवाना होना था।
मिली जानकारी के अनुसार, सफ़र के दौरान बर्दवान के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में मानस मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे के सुरक्षित बचे हैं।
घटना के बाद तिउड़ा गांव सहित पूरे इलाके में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी अपूरणीय क्षति बताया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
