कोलकाता, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में उन्होंने संविधान के मूल मूल्यों के प्रति फिर से प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संविधान के मूल आदर्शों को आत्मसात करते हुए सभी को बहुलता, विविधता, समावेशिता और सामाजिक सौहार्द की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।
ममता बनर्जी ने एक प्रसिद्ध उक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की कीमत शाश्वत सतर्कता है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे सजग और सतर्क रहें, क्योंकि आज गणराज्य और संविधान दोनों ही सामूहिक सतर्कता की मांग कर रहे हैं।
अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री ने देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं, सशस्त्र बलों के जवानों और आम नागरिकों को नमन करते हुए उन्हें सलाम किया।
