सीआइएसएफ ने सालनपुर में ज़ब्त किया 32 टन गैर-कानूनी कोयले से लदा ट्रक

आसनसोल, 23 जनवरी ।सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) ने वेस्ट बर्दवान के सालनपुर कोल बेल्ट में गैर-कानूनी कोयले की ट्रेडिंग और स्मगलिंग के खिलाफ कार्रवाई किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात सीआइएसएफ फोर्स ने आसनसोल-चितरंजन मेन रोड पर देंदुआ बूस्टिंग स्टेशन के पास एक स्पेशल ऑपरेशन में कोयले से लदा एक ट्रक ज़ब्त किया। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर पश्चिम बंगाल का है। जांच में पता चला कि ट्रक में करीब 32 मीट्रिक टन गैर-कानूनी कोयला था। गाड़ी के पास कोयले से जुड़े कोई वैध कागजात या परमिट नहीं थे। घटना के दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इस कार्रवाई में सीआइएसएफ के साथ एमएनपी बीएनआर कैंप, एसटीएफ क्विक रिस्पॉन्स टीम और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की सिक्योरिटी टीमें मौजूद थीं। ज़ब्त किए गए ट्रक और गैर-कानूनी कोयले को सालनपुर थाने को सौंप दिया गया है। सलानपुर थाने ने इस घटना में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि गैर-कानूनी कोयला माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन और ट्रेडिंग के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। कोयला तस्करी को रोकने के लिए सीआइएसएफ और स्थानीय प्रशासन की मिली-जुली कोशिशों को और मज़बूत किया गया है। ताकि देश की संपत्ति की रक्षा की जा सके। स्थानीय निवासियों और संबंधित इलाकों के मुताबिक, कोयला माफिया के इस गैर-कानूनी धंधे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *