
कोलकाता, 23 जनवरी । अमेरिकन रेडियो रिले लीग (एआरआरएल) ने भारत के रेडियो ऑपरेटर अम्बरीश नाग विश्वास वीयू2जेडएफए को वर्ष 2025 के अंतरराष्ट्रीय मानवीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह निर्णय एआरआरएल की गतिविधि और सेवा समिति की सिफारिश पर लिया गया है। पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी और इसका उद्देश्य उन रेडियो ऑपरेटरों को सम्मानित करना है जो आपदा, संकट और सामाजिक जरूरतों के समय रेडियो संचार के माध्यम से मानवता की निस्वार्थ सेवा करते हैं।
अम्बरीश नाग विश्वास ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों में सामुदायिक सेवा पर केंद्रित पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब की स्थापना की। उनके नेतृत्व में यह संगठन ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहा है जो मानसून, बाढ़, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से अक्सर प्रभावित रहते हैं। क्लब ने इन इलाकों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय और संचार व्यवस्था को मजबूत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
आपदा और भीड़भाड़ वाले धार्मिक तीर्थ आयोजनों के दौरान अम्बरीश ने खोज और बचाव अभियानों में नेतृत्व किया और लापता लोगों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाने में सहायता की। इसके साथ ही उनके क्लब ने विशेष उपकरण विकसित कर वितरित किए जो तूफान और भारी बारिश के समय खुले खेतों में काम कर रहे किसानों और श्रमिकों की जान बचाने में सहायक सिद्ध हुए हैं।
एआरआरएल के अनुसार, अम्बरीश नाग विश्वास का कार्य रेडियो संचार को मानवीय सेवा से जोड़ने का प्रेरक उदाहरण है। इसी नि:स्वार्थ योगदान और सर्वजन कल्याण की भावना के लिए उन्हें वर्ष 2025 का एआरआरएल अंतरराष्ट्रीय मानवीय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
