
जामुड़िया। शाकंभरी परिवार जामुड़िया की तरफ से मां शाकंभरी मंदिर में एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया दरअसल मान्यताओं के अनुसार आज मां शाकंभरी का प्रकाटय दिवस है। इस दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है और मां शाकंभरी के भक्ति इस विशेष रूप से मनाते हैं इसी कड़ी में जमुरिया शाकंभरी परिवार की तरफ से भी इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र के पुणे से आई अपर्णा अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आई अनीता संथोलीआ ने मधुर भक्ति गीतों से लोगों का दिल जीत लिया जहां पर बड़ी संख्या में मां शाकंभरी के भक्तों उपस्थित थे इस दौरान यहां जमुरिया शाकंभरी परिवार की तरफ से राजेश शर्मा सुभाष सैथोलिया मनोज संथोलिया साकेत संथोलिया विमलेश संथोलिया गोविंद संथोलिया आदि उपस्थित थे
