
कोलकाता, 22 जनवरी 2026: संरचनात्मक सुरक्षा और ट्रेन संचालन सुधारने को ईस्टर्न रेलवे के सियालदह मंडल ने ब्रिज नंबर X-25 पर नए गर्डर लगाने के लिए 23 घंटे का बड़ा ट्रैफिक-पावर ब्लॉक घोषित किया है। कांकुड़गाछी (KGK) और बालिगंज (BLN) के बीच UP-DN कॉर्ड लाइनों पर 24 जनवरी रात 10 बजे से 25 जनवरी रात 9 बजे तक (शनिवार-रविवार) यह कार्य होगा। पुराने गर्डर सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं, इसलिए अग्रिम सुरक्षा के तहत इन्हें बदला जा रहा है।
मौजूदा गर्डर अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं, इसलिए उन्हें एक अग्रिम सुरक्षा पहल के अंतर्गत बदला जा रहा है। आधुनिक एवं मजबूत नए गर्डरों की स्थापना से पुल की संरचनात्मक मजबूती बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खंड में ट्रेनों की गति तथा संचालन में सुधार होगा। मंडल प्रशासन ने इस मेगा ब्लॉक की योजना सप्ताहांत (शनिवार रात्रि एवं रविवार) में इस प्रकार बनाई है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। रविवार सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दैनिक यात्रियों एवं कार्यालय जाने वालों पर इसका प्रभाव कम रहेगा।
कॉर्ड लाइन पर ब्लॉक के कारण सियालदह उत्तर शाखा से सियालदह दक्षिण शाखा की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा जारी रखने के लिए सियालदह स्टेशन पर ट्रेन बदलें। इसके फलस्वरूप ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं—
Cancellation of trains on 25.1.2026
• Budge Budge – Naihati : 31053 UP
• Naihati – Sealdah : 31422 DN, 31442 DN, 31446 DN / 31431 UP
• Madhyamgram – Majerhat: 30358 DN / 30357 UP
• Canning – Barasat: 33061 UP
• Naihati – Majerhat : 30152 DN, 30154 DN / 30123 UP
• Majerhat – Ranaghat: 30135 UP,
• Budge Budge – Sealdah: 34157 UP, 34117 UP
• Majerhat – Hasnabad: 30321 UP
Diversion of trains on 25.1.2026
• 34052 Naihati – Budge Budge local will be diverted and terminated at Sealdah (N).
• 31051 Budge Budge – Naihati local will be diverted and terminated at Sealdah (S).
• 34056 Kalyani Simanta – Budge Budge local will be diverted and terminated at Sealdah (N).
• 30346 Bangaon – Majerhat local will be short terminated at Barasat.
• 30361 Majerhat – Hasnabad local will be short originated from Barasat.
• 30142 Gede – Majerhat local will be short terminated at Dum Dum Jn.
• 30333 Majerhat- Hasnabad local will be short originated from Barasat.
• 34062 Bangaon – Canning local will be short terminated at Barasat.
• 34054 Naihati – Budge Budge local will be diverted and terminated at Sealdah (N).
• 31055 Budge Budge – Naihati local will be diverted and terminated at Sealdah (S).
• 30112 Barrackpore – Ballygunge local will be diverted and terminated at Sealdah (N).
इसके अतिरिक्त, 30552 बालिगंज – घुटियारी शरीफ लोकल दिनांक 25.01.2026 को 19:30 बजे माजेरहाट से प्रारंभ होगी तथा माजेरहाट से बालिगंज के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
यह गर्डर प्रतिस्थापन कार्य रेलवे अवसंरचना की सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए मंडल द्वारा यह समयावधि चुनी गई है। ईस्टर्न रेलवे अपने सभी सम्मानित यात्रियों से सहयोग की अपील करता है और अनुरोध करता है कि इस अवधि के दौरान यात्रा की योजना बनाने से पहले संशोधित ट्रेन समय-सारिणी के लिए मंडल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एवं वेबसाइट अवश्य देखें।
