
जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी से गुरुवार सुबह छापामारी अभियान चला कोयला जप्त किया गया।ईसीएल केंदा एरिया सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चला 2.56 टन कोयला जब्त किया गया।वही जप्त किया गया कोयला न्यू केंदा ओसीपी क्रशर प्वाइंट के पास जमा कर दिया गया।ईसीएल केंदा एरिया सुरक्षा प्रभारी अशोक दास ने बताया कि सूचना मिली कि न्यू केंदा ओसीपी से कोयला चोरी किया जा रहा है जिसके बाद संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया।उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान ईसीएल सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ द्वारा ओसीपी से कोयला चोरी करने आए लोगों को खदेड़ा भी गया।उन्होंने कहा कि ओसीपी से कोयला चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
