जामुड़िया में माकपा का बीडीओ कार्यालय के समक्ष SIR विरोध प्रदर्शन, ईआरओ को ज्ञापन।

जामुड़िया। माकपा जामुड़िया ईस्ट एरिया कमेटी व वेस्ट एरिया कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जामुड़िया के बहादुरपुर स्थित बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।वही इस दौरान ईआरओ को ज्ञापन भी सौंपा गया।एसआईआर के नाम पर आम जनता को बार बार परेशान किए जाने के खिलाफ माकपा द्वारा जुलुश के माध्यम से बीडीओ कार्यकार पहुंच मुख्य द्वार के समक्ष जोरदार रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान माकपा नेता सुकुमार सांगुई ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से आम नागरिकों को परेशान करना बंद किया जाए।2002 के वोटरों की सुनवाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है जो सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि जामुड़िया ब्लॉक ऑफिस में ऑल पार्टी मीटिंग में ऐलान किया गया था कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 3.6% वोटरों की सुनवाई होगी,लेकिन उसके अतिरिक्त वोटरों की सुनवाई क्यों हो रही है?उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह पक्का करना चाहिए कि असली वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में हों।उन्होंने कहा कि आज माकपा की ओर से बीडीओ कार्यालय कैंपेन कर यह आह्वान किया जा रहा है ताकि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच फूट की राजनीति को रोका जा सके।प्रदर्शन के दौरान जामुड़िया पश्चिम एरिया के तरफ से सुमित कवि,जामुड़िया पूर्व की तरफ से हराधन गोप,कुंतल चटर्जी,सुभाषित मंडल,मुकर्रम अंसारी,राधेश्याम केवट,अबीर मंडल आदि प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *