बंगाल में नहीं थम रही चुनावी हिंसा : अब संदेशखाली बीडीओ कार्यालय पर हमला

उत्तर 24 परगना, 20 जनवरी । पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की प्रक्रिया के दौरान शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फरक्का और चाकुलिया के बाद मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली-एक ब्लॉक में भी भारी हंगामा हुआ। सुनवाई के दौरान कथित उत्पीड़न से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नजात थाने की पुलिस को भारी संख्या में मौके पर तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मतदाता सूची में नाम संशोधन और सत्यापन की सुनवाई चल रही थी। इस दौरान वहां पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें अनावश्यक रूप से बुलाया गया है और अधिकारी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर पहले बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने कार्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।
घटना के संबंध में संदेशखाली-एक के बीडीओ सायंतन सेन ने कहा कि हम जनता के हित में और नियमों के अनुसार ही काम कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग प्रक्रिया को गलत समझ रहे हैं और हिंसक हो रहे हैं। सरकारी काम में बाधा डालना और कार्यालय में तोड़फोड़ करना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रशासन वर्तमान में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया में भी ऐसी ही हिंसा हुई थी। उस घटना को चुनाव आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया था। आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अब तक 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। संदेशखाली की घटना के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग यहां भी सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दे सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *