नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवा कार्यों की सराहना

नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवा कार्यों की सराहना ।

कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने श्रद्धेय प्रभुदयाल हिम्मतसिंहका की स्मृति में संकल्प सृष्टि एवम् मानव कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से 3 दिवसीय शिविर में 201 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में सेवा शिविर में प्रमुख अतिथि राकेश हिम्मतसिंहका, अनीता हिम्मतसिंहका, सीए विष्णु तुलस्यान, दिलीप मोदी, सोनल मोदी, रामजनम मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर त्रिवेदी का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, अविनाश गुप्ता, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, गोपी मूंधड़ा, संजय सांगानेरिया, राजकुमार कोठारी, टीकमचंद चंगोईवाला, मधुसूदन सफ़फड़ एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा सन 1955 से संस्था ने अब तक 84 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन, 4 लाख से अधिक नागरिकों का नेत्र परीक्षण कर नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान कायम किया है । विष्णु तुलस्यान ने घरेलू वातावरण में अनुशासन से बच्चों को टी वी, मोबाइल, सोशल मीडिया से सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया । बचपन – छात्र जीवन में नेत्र के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा भारत में बढ़ती जनसंख्या में सकारात्मक सोच जरूरी है । राकेश हिम्मतसिंहका ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए नेत्र चिकित्सा, सेवा कार्यों में निरन्तर सहयोग देने का आश्वासन दिया । विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के चांसलर रामजनम मिश्रा ने कहा मारवाड़ी (राजस्थानी) बन्धु कोलकाता सहित भारत में सामाजिक सेवाकार्यों के प्रति तत्पर रहते हैं । जीव के प्रति दया, परोपकार ईश्वर की सेवा है । नेत्र के बिना दुनिया में अंधेरा है, नेत्र चिकित्सा जीवनदान है । वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर त्रिवेदी ने श्रद्धेय प्रभु दयाल हिम्मतसिंहका के सामाजिक योगदान पर कहा सामर्थ्य के अनुसार साधन – संसाधनों का सदुपयोग करना मानव जीवन की सार्थकता है । देश – समाज हित में जरूरतमंद नागरिकों की मदद करना सेवा है । सामाजिक कार्यकर्ताओं को पी डी हिम्मतसिंहका के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये । सभी अतिथियों ने रोगियों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना दी । संचालन आलोक दमानी, धन्यवाद ज्ञापन इन्द्र कुमार डागा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *