
जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद बधाई देने वाले का तांता लग रहा है।इसी क्रम में रविवार को केंदा के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता गुड्डू अंसारी के नेतृत्व में नवनियुक्त उपाध्यक्ष को सम्मानित करते हुए बधाई दिया गया।इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस नेता गुड्डू अंसारी द्वारा फूलों का माला पहना तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।वही इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी द्वारा जिस भरोसा के साथ जिला कमेटी में शामिल किया गया है उसपर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों राज्य में विधानसभा चुनाव है जिसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है।वही विधानसभा चुनाव में जामुड़िया से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी को भरी बहुमत से विजय प्राप्त होगा।इसके साथ ही पश्चिम बर्दवान जिला की सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है तथा इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूर्ण रूप से सफाया हो जाएगा।वही पिछले तीन बार की तरह इस बार भी तृणमूल कांग्रेस को भरी जीत हासिल होगी।सम्मानित तथा बधाई देने वाली में तृणमूल कांग्रेस के महताब अंसारी,सोहन ओझा,राजू यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
