
जामुड़िया। जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विश्वनाथ यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जितने भी महामानवों का स्मरण हो रहा है उन सबके आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद थे।जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी ने कहा कि उन्होंने सोते हुए भारतीय शेरों को जगाया था । पश्चिम वर्धमान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि स्वामी जी ने युवाओं में राष्ट्रवाद के संस्कार घोलें थे। पश्चिम वर्धमान जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन फिरोज खान ने कहा कि परतंत्रता की बेड़िया तोड़कर जो लोग भारत माता को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते थे । उनके पथ प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद ही थे एवं अन्य उपस्थित थे।
