
चंद्रकोना थाना क्षेत्र में घटना, विरोध में थाने के अंदर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष
पुरुलिया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किए जाने की खबर से राज्य की राजनीति में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर लौटते समय चंद्रकोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी गाड़ी को निशाना बनाया गया।

घटना के विरोध में शुभेंदु अधिकारी स्वयं चंद्रकोना थाने पहुंचे और जमीन पर बैठकर धरना दिया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
