
कोलकाता। हरियाणा नागरिक संघ के आउटराम घाट स्थित गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी बृजमोहन बेरीवाल, समारोह अध्यक्ष सज्जन बंसल, प्रमुख अतिथि पवन अग्रवाल, डॉ. सांवर धनानिया, महेश अग्रवाल, प्रमोद धनानिया एवम् विशिष्ट अतिथियों ने सेवाकार्य की सराहना करते हुए कहा तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है । संस्था के अध्यक्ष बाबुलाल धनानिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल कारीवाल, सचिव गोरधन निगानिया ने कहा हजारों तीर्थयात्रियों के लिये सेवा शिविर में आवास, भोजन, दूध, चाय-नाश्ता, पुड़ी – सब्जी, भोजन – कच्ची रसोई, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल चार्ज की व्यवस्था की गई है । तीर्थयात्रियों की सेवार्थ 56 वर्षों से कार्यकर्ता कर्तव्य निष्ठा से समर्पित हैं । संस्था के चेयरमैन सुरेश गुप्ता ने सहयोगी कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया । सुभाष जैन, गोविंदराम ढानेवाल, श्याम सुन्दर जिन्दल, देवराज रावलवासिया, अनिल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल, रामस्वरूप खोरडिया, घीसाराम गोयल, शिविर संयोजक द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, कमलेश कुमार हेतमपुरिया, मोहन गोयल, नवीन कानोड़िया, विजय खोरड़ीया, विकाश गोयल, राजेश गोयल एवं कार्यकर्त्ता सेवा शिविर में सक्रिय हैं ।
