
रानीगंज। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज कोलकाता स्थित तृणमूल कांग्रेस की सहयोगी संस्था आई-पैक (IPAC) के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के विरोध में रानीगंज शहर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली निकाली गई। इस विरोध रैली में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष बापी चक्रवर्ती, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा, पार्षद रूपेश यादव, तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष सुभो भट्टाचार्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान विधायक तापस बनर्जी ने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ईडी भाजपा की शाखा संगठन की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी जानकारी चुराने और विपक्ष को डराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।
विरोध मार्च के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ईडी की कार्रवाई को लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के कारण पूरे प्रदर्शन के दौरान स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही और किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कथित राजनीतिक कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
