
रानीगंज/ रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन का 35 वा एनुअल जनरल मीटिंग लायंस क्लब मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप सराफ ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित फॉसबेकी के पेट्रन राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रोहित खेतान, क्लॉथ मर्चेट के प्रेसिडेंट संदीप सोमानी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया एवं रानीगंज के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मेमोरेंडम सोपा गया। मेमोरेंडम में मुख्य मांगे रानीगंज शहर में पार्किंग की व्यवस्था,अर्बन ब्यूटीफिकेशन, रानीसर गिरजा पारा बाईपास सड़क को चौड़ाकरण की मांग, रानीगंज शहर में बिल्डिंग प्लान को लेकर जो सुविधा आ रही है उसे समस्या का निदान किया जाए । संस्था की तरफ से संजय खेतान, गोपीचंद मोर, सलिल कुमार सिन्हा, ने संस्था द्वारा की जारी गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
