बराकर। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस टाउन दो महिला मोर्चा की अध्यक्ष पार्षद टुम्पा चौधरी ने टाउन दो की महिला मोर्चा की बैठक आयोजन कर चालीस वार्ड अध्यक्ष की घोषणा की, वार्ड 67 के फाड़ी रोड स्थित एक निजी सभागार मे आयोजित की गयी इस महत्वपूर्ण बैठक मे तृणमूल के वरिष्ठ सह पुर्व बिधायक उज्जवल चटर्जी मुख्य रूप से ऊपस्थित थे, इस दौरान महिला नेत्री पार्षद टुम्पा चौधरी ने मुख्य अथिति पुर्व बिधायक उज्जवल को पुष्प देकर सम्मानित किया, अपने सम्बोधन मे कुल्टी ब्लॉक टाउन दो की महिला समिति की अध्यक्ष टुम्पा चौधरी ने कहा की पार्टी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष की घोसणा के बाद वार्ड अध्यक्ष की घोषणा आज की गयी, जहा महिला मोर्चा के टाउन दो की ओर से कुल चालीस वार्ड अध्यक्ष को न्युक्ति पत्र हमारे नेता उज्जवल चटर्जी के हाथो सौपा गया, जो आने वाले बिधानसभा चुनाव मे जुट जायेगी, सभी वार्ड अध्यक्ष घरघर जाकर दीदी के बिकास मुल्क कार्य को बताने का कार्य करेंगी, कार्यक्रम मे टुन्नी लोहया, गुड्डू खान,अली हुसैन मुन्ना,अब्दुल बारी,तोनू मुखर्जी, सहित महिला टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
