
रानीगंज। आगामी 20 जनवरी को रानीगंज रेलवे ग्राउंड की पवित्र भूमि पर रानीगंज हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विराट हिन्दू सम्मेलन में सनातन संस्कृति के संरक्षक, हिन्दू जागरण के पुरोधा, भारत सेवाश्रम संघ बेलडांगा के यशस्वी अध्यक्ष एवं समर्पित सेवाभावी संन्यासी स्वामी प्रदीप्तानंद जी महाराज (कार्तिक महाराज) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस आयोजन को लेकर रानीगंज हिन्दू सम्मेलन रानीगंज नगर की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने सम्मेलन के उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन सनातन संस्कृति के मूल्यों के संरक्षण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरण को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान रानीगंज नगर के सभापति विश्वारूप महाराजा, सचिव सौविक घोष, संयुक्त सचिव शुभम राऊत, मनोज सराफ, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज राऊत, लालू शर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन में धर्म, संस्कृति और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा यह आयोजन रानीगंज ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी अवसर होगा।
