
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण पुलिस फाड़ी क्षेत्र अंतर्गत बाराचक बोयला धौड़ा इलाके में एक 15 वर्षीय किशोर, शुभम प्रसाद, का शव तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुभम रविवार सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए घर से निकला था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बेसुध पड़ा देख परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद शुभम की मां मौके पर पहुंची। शुभम की मां बोल नहीं पा रही है, इसके बावजूद वह दौड़कर लोगों से अपने बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी ताकि उसके बेटे की जान बच सके, लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, वही सूचना मिलते ही दक्षिण पुलिस फाड़ी की टीम मौके पर पहुँची और शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का गहन जांच कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल, पुलिस अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वही इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।
