
बराकर। बराकर की पंचायती ठाकुरबाड़ी उस समय भक्तिरस में डूब गई, जब घर-घर मंगल संस्था द्वारा शाकम्बरी माता का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया गया। अखण्ड ज्योति के प्रज्वलन के साथ माता शाकम्बरी का पाठ नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम में संस्था की महिलाओं ने समर्पण और श्रद्धा के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने में सबिता शर्मा, मेघा शर्मा, अलका पोद्दार, रचना शर्मा, सुनंदा शर्मा (बेबी), नीतू पोद्दार, साक्षी पोद्दार, ममता शर्मा, रेखा शर्मा, राखी पोद्दार, पिंकी चौबे, अनीता चौबे, नीति सरैया, सरोज पोद्दार, पूजा पोद्दार, बिना पोद्दार सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
भक्ति, संस्कृति और सेवा से सजे इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराई, बल्कि पूरे क्षेत्र में मंगलमय वातावरण भी बना दिया।
