जामुड़िया में जर्जर सड़क को लेकर उग्र प्रदर्शन,स्थानीय लोगों ने चाकदोला मोड़ से शेकपुर जाने वाले मार्ग को किया जाम

जामुड़िया– जामुड़िया थाना क्षेत्र के चाकदोला मोड़ से शेकपुर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े और गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और स्थानीय लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने चाकदोला मोड़ से शेकपुर जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। खराब सड़क के कारण दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। सड़क जाम की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और संबंधित विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अब केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे फिर से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लोगों ने मांग की है कि सड़क का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी दोबारा न हो। फिलहाल क्षेत्रवासियों की नजर प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हुई है। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग कब तक इस जर्जर सड़क की सुध लेता है और लोगों को राहत मिलती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *