
अंडाल। रविवार की सुबह इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के खास काजोड़ा स्थित पीडी काजोड़ा में एक बार फिर धसांन होने से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है,बताया जा रहा है कि पीडी काजोड़ा इलाके के घरो से महज 20 फुट की दूरी पर रविवार की सुबह बडा धसांन हुआ इलाके के लोगों ने पहले तेज आवाज सुनी और जब बाहर निकल कर देखा तो इलाके में बड़ा सा धसान वाला क्षेत्र देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई, धसांन 25 फीट लंबा चौडा बताया जा रहा है,
इसके पहले इसी इलाके में स्कूल का एक हिस्सा धसान की चपेट में आ गया था जिसके बाद स्कूल को खाली कराया गया उसके कुछ दिन पहले ही एक और धसांन की घटना सामने आई थी और आज एक बार फिर यह घटना हो गयी, खास काजोड़ा में एक के बाद एक लगातार धसांन के बावजूद भी इलाके में रह रहे लोगों के लिए कोलियरी प्रबंधन कोई उचित व्यवस्था नहीं कर रही है ऐसे में वहां रहने वाले लोगों का जीवन खौफ के साथ बीत रहा है,एक स्थानीय युवक ने बताया कि घटना के बाद हमने अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर में रह रहें हैं अब हम कहां जाएंगे कहां रहेंगे यह नहीं पता,
दूसरी तरफ पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सहकारी सभाधिपती विष्णु देव नोनिया ने कहां की इसके लिए मैनेजमेंट को कोई उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जो लोग धसांन से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं उनका जीवन सुरक्षित रहे.कोलियरी प्रबंधन ने धसांन प्रभावित क्षेत्र को चारों ओर से घेरने का काम शुरु किया ताकी लोग सुरक्षित रह सके.
