ईस्टर्न रेलवे ने ‘ऑपरेशन समय पालन’ में सख्ती दिखाई – एसीपी के दुरुपयोग पर 18 गिरफ्तार

कोलकाता, 21 नवंबर 2025 ;  ट्रेन परिचालन की समयबद्धता बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईस्टर्न रेलवे ने अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के दुरुपयोग पर तगड़ी कार्रवाई शुरू की है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन समय पालन’ के तहत गुरुवार 20 नवंबर को ईस्टर्न रेलवे के सभी मंडलों—हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा में एक साथ सतर्कता अभियान चलाया। इस दौरान 18 लोगों को बिना किसी वैध कारण के एसीपी खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन मामलों में सबसे ज्यादा सात गिरफ्तारी आसनसोल मंडल से हुई हैं, जबकि मालदा में पांच, हावड़ा में चार और सियालदह मंडल में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ईस्टर्न रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि बिना जरूरत एसीपी खींचना न केवल यात्रियों को असुविधा पहुँचाता है बल्कि ट्रेनों की समयबद्धता पर गंभीर असर डालता है। ऐसे मामलों से छात्रों, मरीजों, व्यापारियों और काम पर जा रहे लोगों की यात्रा योजनाएँ बाधित होती हैं।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही अलार्म चेन का उपयोग करें। अनधिकृत रूप से एसीपी का उपयोग एक दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि समय पर ट्रेन संचालन में सभी की भागीदारी आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *