मीनाक्षी हूडा ने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2025 में जीता स्वर्ण पदक-सुभाष अग्रवाला

आसनसोल। ग्रेटर नोएडा में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2025 में भारत की उभरती बॉक्सिंग स्टार मीनाक्षी हूडा ने स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ देश का मान बढ़ाया, बल्कि मैथन एलॉयस का परचम भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बुलंद किया है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।


पश्चिम बंगाल के जाने-माने प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उद्योगपति, मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में मीनाक्षी हूडा का प्रदर्शन वास्तव में अद्वितीय रहा। उन्होंने अपने सभी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को 5-0 के एकतरफा अंतर से मात दी। फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी पर उनकी धमाकेदार जीत ने उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया और देश भर में गर्व का क्षण पैदा किया।
मीनाक्षी पिछले चार वर्षों से मैथन एलॉयस की निरंतर प्रायोजन सहायता प्राप्त कर रही हैं। स्वर्ण जीत के बाद उन्होंने सुभाष अग्रवाला के प्रति भावुक धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि सहयोग के इस मजबूत आधार के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
उनके कोच विजय हूडा ने भी कहा कि सुभाष अग्रवाला हमेशा से बॉक्सिंग खिलाड़ियों के सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे आसनसोल आकर औपचारिक रूप से धन्यवाद अर्पित करेंगे।


सुभाष अग्रवाला ने कहा कि मीनाक्षी हूडा की यह जीत सिर्फ एक खिलाड़ी की सफलता नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास की वह मिसाल है, जिसकी प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों को मार्ग दिखाएगी। 48 किलो वर्ग में लगातार 5-0 से जीतते हुए विश्व मंच पर स्वर्ण हासिल करना साधारण उपलब्धि नहीं है; यह पूरे भारत और मैथन एलॉयस के लिए गौरव का क्षण है।”
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मैथन एलॉयस आगे भी ऐसे उभरते सितारों को हर संभव समर्थन देता रहेगा, जो देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें।
यह सफलता मीनाक्षी की लगन का ही नहीं, बल्कि खेलों को समर्पित सामाजिक सहयोग की भी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *