
जामुड़िया। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस विशेष अवसर पर जामुड़िया मे विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व मे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा विधायक कार्यालय मे महासचिव अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.जहां उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ताओं ने केक काटकर अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन मनाया। इस मौके विधायक हरेराम सिंह ने अभिषेक बनर्जी के चिर स्वास्थ्य, दीर्घायु और अटूट नेतृत्व की कामना की और उनको जन्मदिन की बधाई दी। आगे उन्होंने कहां कि अभिषेक बनर्जी का अर्थ है बंगाल की धरती का पुत्र, जननेता। अभिषेक बनर्जी अन्याय के विरुद्ध खड़े होने का नाम है। आज बंगाल का हर व्यक्ति उनके अथक परिश्रम, त्याग और दूरदर्शिता के कारण आशा की किरण देख रहा है। हम उनके नेतृत्व में गौरवान्वित, प्रेरित और एकजुट हैं। इस दौरान सुब्रतो अधिकारी, सिद्धार्थ राणा, प्रेमपाल सिंह, राखी कर्मकार समेत बड़ी संख्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
