
आसनसोल।राज्य भर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी कड़ी में बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने के लिए घर-घर जाकर फॉर्म वितरित किये जा रहे। चार अक्टूबर से पुरे राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी क्रम मे आज आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 78 स्थित बूथ नंबर 77,बर्नपुर के एबी टाइप क्वार्टर क्षेत्र मे गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हुई जहां बीएलओ या बूथ लेवल ऑफिसर तापसी डे ने घर-घर जाकर एनुमरेशन फॉर्म वितरित किया और मतदाताओं की जानकारी जुटाई। इस मौके पर बीएलओ के साथ भाजपा के बीएलए या बूथ लेवल एजेंट अनमोल सिंह और अन्य दलों के बीएलए भी थे। आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने बीएलओ को अपने निर्धारित क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान की जांच का जिम्मा सौंपा है, जो 2002 की मतदाता सूची पर आधारित होगा, जब राज्य में अंतिम मतदाता सूचियों का SIR किया गया था.
