सांकतोड़िया : पुरुलिया आसनसोल सड़क पर डिसरगढ़ नदी घाट से नियामतपुर तक सड़क की भारी दुरावस्था के विरोध में तथा इसके अविलंब पुनर्निर्माण की मांग पर गुरुवार को डिसरगढ़ आसनसोल रूट की मिनीबस यात्रीवाहन तथा डिसरगढ़ बराकर रूट की ऑटो वाहन बंद रहे।
जानकारी के अनुसार रूट के वाहन चालकों ने काफी दिनों से सड़क की अवस्था दयनीय होने तथा इस पर वाहनों के परिचालन में कठिनाइयों का सामना करने की बात उठाते रहे हैं। इस रूट पर आवागमन करने में दुर्घटनाओं की आशंका, समय ज्यादा लगने तथा ज्यादा ईंधन खर्च होने का हवाला देते रहे हैं। अलबत्ता कभी कभार मिट्टी, ईंट के टुकड़ों से गड्ढ़ों की भराई, मरम्मत कर काम की इतिश्री कर दी गई। इसे लेकर बुधवार को इस रूट पर चालकों ने परिचालन ठप्प रखा। हालांकि पुरुलिया आसनसोल गामी सरकारी और निजी बसों का आवागमन तथा भारी वाहनों का आनाजाना जारी रहा। इस बंद से नदीघाट बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा।
