
रानीगंज/रानीगंज में एचपी गैस की कालाबाजारी और डीलर की मनमानी से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है! पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लोग ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद गैस नहीं पा रहे, और तो और बर्नस प्लाट वाले डी हफ्ते से बंद है। मोहम्मद सलीम, गोपी भूत, राजेंद्र सिंह जैसे लोग परेशान हैं और आरोप लगा रहे हैं कि गैस सप्लाई करने वाले कर्मचारी कालाबाजारी में शामिल है- गैस नहीं मिल रही, डीलर की दुकान बंद।
उपभोक्ताओं को घरेलू कामों में दिक्कत।
कर्मचारी गैस की कालाबाजारी कर रहे है। लोग थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं।
– डीलर मिलन मुखर्जी से बात करने पर कोई जवाब नहीं मिला।
सरकार से गुजारिश है—जांच करवाएं, पारदर्शिता बढ़ाएं!
