
पुरुलिया : काशीपुर ग्राम पंचायत द्वारा रविवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर काशीपुर तरुण संघ पुस्तकालय के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व विधायक स्वपन कुमार बेलथरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया, काशीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीपक बेलथरिया एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस शिविर में उपस्थित जनसमूह प्रभावशाली था। स्वपन बेल्थरिया ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि काशीपुर ग्राम पंचायत ने ऐसा जनहितकारी कदम उठाया है। ये शिविर लोगों के साथ मिलकर और उनके साथ रहकर, जनसेवा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए आज यहाँ उपस्थित होकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
दूसरी ओर, सौमेन बेल्थारिया ने कहा कि इन शिविरों की बहुत आवश्यकता है और उन्होंने इनका आयोजन करने वालों को धन्यवाद दिया।
