
रानीगंज। शिलपांचाल में कई विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए हैं। रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश झुनझुनवाला का पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकुर झुनझुनवाला की पत्नी एकांकी झुनझुनवाला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल करके शिल्पांचल वासियों का मान बढ़ाया है विदेश में उन्हें बड़ी कंपनी में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हो चुका है एकांकी ने बतलाया कि शादी के बाद उनके पति के सहयोग से ही उन्हें सफलता हासिल हुई है एकांकी के पिता अशोक शांथोलिया एवं सुनीता देवी काफी खुश है। एकांकी के पति भी विदेश में बड़ी कंपनी में कार्य कर रहे हैं। वही अमन गोयल ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करके अपने परिवार एवं शहर वासियों का मान बढ़ाया है उनके पिता कश्मीरी गोयल ने बतलाया कि बचपन से ही उसके पुत्र के मन में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की थी कड़ी मेहनत करके उन्होंने आज अपने लक्ष्य की प्राप्ति की है अमन ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से भारत के किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहते हैं। रानीगंज के पंजाबी मोड विजय भारती की पुत्री स्वाति भारती ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का परचम लहराया है स्वामी ने बतलाया कि कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास के बल पर सफलता हासिल हुई है किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती है। *वही रानीगंज के छात्र लक्ष्य भुवानिया ने सीए फाऊंडेशन में पूरे भारतवर्ष पर 18 वा स्थान प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है पूरे भारतवर्ष में अच्छा रैंक लाकर सीए की डिग्री हासिल करना है उसके पश्चात प्रशासनिक पढ़ाई करनी है उसके पिता जयप्रकाश सीए फाऊंडेशन में पूरे भारतवर्ष में 18वां रैंक लाने की खुशियां मना रहे हैं एवं मिठाइयां बांट रहे हैं।*
इन विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का आशीर्वाद, सहयोग और अपनी मेहनत को दिया है। वे सभी बड़े प्रतिष्ठानों में काम करना चाहते हैं और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं।

